Posts

Showing posts from December, 2008

मेहनत !

Image
"हम अच्छी मेहनत करेंगे, इस विश्वास के साथ कि जो भी फसल होगी, भरपूर होगी! उसका दाना-दाना संसार की भूख मिटाने में सक्षम होगा! हम ऐश्वर्यशाली होंगे, यह एक गौण बात होगी! खास बात होगी, वह यह कि हमें खुशी मिलेगी, जिसकी कीमत लगाना इस दुनिया में मुश्किल है!" - आपका स्वरुप गनपत स्वरुप पाठक १० दिसम्बर २००८ बुधवार

धरमजी जियें हजारों साल !

Image
आज धरमजी का जन्मदिन है ! उन्हें बहुत -बहुत बधाई ! मुझे न केवल उनका अभिनय अच्छा लगता है, बल्कि उनका जीवन जीने का नज़रिया भी पसंद है । हेमाजी ने उन्हें पसंद किया क्योंकि वे सचमुच में अच्छे व्यक्तित्व के मालिक रहे हैं । आज के ही दिन मैंने अपनी पहली मोटर साईकिल खरीदी थी , २००० सन में ! एक बार फिर बधाई ! आपका स्वरुप गनपत स्वरुप पाठक ०८ दिसम्बर २००८