मेहनत !
"हम अच्छी मेहनत करेंगे, इस विश्वास के साथ कि जो भी फसल होगी, भरपूर होगी! उसका दाना-दाना संसार की भूख मिटाने में सक्षम होगा! हम ऐश्वर्यशाली होंगे, यह एक गौण बात होगी! खास बात होगी, वह यह कि हमें खुशी मिलेगी, जिसकी कीमत लगाना इस दुनिया में मुश्किल है!" - आपका स्वरुप गनपत स्वरुप पाठक १० दिसम्बर २००८ बुधवार