Posts

Showing posts from January, 2010

ईश्वर तेरी चाह मुझे!

Image
मुझे कुछ नहीं चाहिए देव तेरी माया से बस! प्रेम के मोती की चाह, मुझे तेरे हृदय-सागर में डुबो लिए जाती है| इस जहाँ के लिए तो निकृष्ट हो चला हूँ, जबसे तेरा भोलापन उतर आया है मुझमें पात्र बना हूँ परिहास का, इस पर भी काया  तेरी  करुणा  के जल में, भीग जाना चाहती है!                         डूब जाता हूँ संसार-सागर के अथाह जल में जब विस्मृत हो जाता है तेरा नाम जो सच है                   ठोकरें खाता नियति की, अपनों से ही तब आत्महत्या के बहाने, अनायास ही तेरी याद आ जाती है! जब तक जहाँ  जगता   है, हलचल है, मेरे हृदय में, सजग हैं इन्द्रियाँ अपने रंग में काली नागिन-सी सुप्तावस्था ले संसार, तब अकेली, बेचैन ये आत्मा, कस्तूरी की चाह में भटकती-फिरती है| यों तो चहुँ ओर, तेरी ही प्रतिमूर्तियाँ हैं स्वर्ण-कलश लिए देने तेरा प्रेम, पर न जाने क्यों? प्...

इंसान है तू अगर तो आदमी के लिए लड़!

Image
इंसान है तू अगर तो आदमी के लिए लड़, जब  तक  है जिंदगानी, ज़िंदगी के लिए लड़, माना निगल चुका है अन्धेरा कई सूरज; जुगनू की तरह यार! रौशनी के लिए लड़| [किसी कवि की अभिव्यक्ति] नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें! -गणपत स्वरुप पाठक