आजकल परिवर्तन  लहर है।  आमचुनाव के कारण सब ओर ऊर्जा से भरपूर एवं उत्साह से लबरेज़ भारतीय मतदान करने को न केवल उत्सुक  हैं बल्कि ओरों को मतदान के लिए प्रेरित कर  रहे हैं। परिवर्तन सोच का है और परिवर्तन अपनी ताक़त के अहसास का है। पहली बार लगने लगा है कि  भावनाओं का तिलस्म लिए जो बाज़ीगर आता था और वोट झटक कर ५ साल के लिए नदारद हो जाता था; वो अब कहीं नहीं है। कदाचित ये तिलस्म काम में नहीं आयेगा। आज समय है कि खुद जागरूक रहकर दूसरों को जागरूक करने का ताकि जो भी सरकार बने वो हमारे प्रति उत्तरदायी हो। वो अपनी पार्टी का एजेंडा  लागू करे पर प्रजा का हिट पहले करे। लोक सेवक की तरह काम करे। आप सभी उत्तरदायी सरकार चुनेंगे ऐसी आशा है। 

Comments

Popular posts from this blog

माइम कथा : आइ विल नॉट टॉलरेट दिस! (मसूरी इंटरनैशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयी साँस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित)

आगरा बाज़ार, एक ऐसा नाटक कि बस बार-बार देखो!